सुप्रीम कोर्ट के हवाले से चौकीदार चोर है कहने के मामले में खेद जताना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को काम नहीं आया. आज सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली. कांग्रेस के वकील की गुजारिश के बावजूद यह मामला बंद नहीं किया गया. उल्टे सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अवमानना का नोटिस थमा दिया. उनसे पूछा गया है कि उन्हें इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को घसीटने के लिए अवमानना का दोषी क्यों नहीं माना जाए? मंगलवार तक उन्हें इसका जवाब देना है जब मामले की सुनवाई होगी. हालांकि राहुल गांधी को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी गई है. वैसे राहुल गांधी की ओर से हलफनामा देकर कहा गया था कि राजनीतिक गर्मी में यह बयान दिया गया. हलफनामे में यह भी है कि कैसे बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी लगातार कह रहे हैं कि राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दी है.