असम में दूसरे चरण में 39 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और छह अप्रैल को अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है तो तीसरे चरण के लिए प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. इसी कड़ी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुवाहाटी में प्रख्यात कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना करते नजर आए तो वहीं अमित शाह की चिरांग में रैली रही.