वसुंधरा के गढ़ में बोले राहुल - PM सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करते हैं

  • 1:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2018
वसुंधरा राजे के गढ़ धौलपुर में राहुल गांधी ने मोदी और वसुंधरा सरकार पर जमकर हमले बोले. राहुल गांधी ने कहा कि ये सिर्फ़ अमीरों की सरकार है. राहुल गांधी का धौलपुर में रोड शो बस में बैठ कर तय किया 163 किलोमीटर का सफर धौलपुर और भरतपुर की विधान सभा में उन्होंने 6 पब्लिक मीटिंग भी किये. साफ़ था मुख्यमंत्री वसुंधरा के गृह ज़िले से कांग्रेस ने अपनी कैंपेन की शुरुआत की है.

संबंधित वीडियो