Exit Poll Results Delhi Elections 2025: दिल्ली विधासनभा चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही राजधानी में 699 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो गई. चुनाव परिणाम 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे. उस दिन ही ये साफ हो पाएगा कि इस बार के चुनाव में दिल्ली की जनता ने किस पार्टी को अपना 'आशीर्वाद' दिया है. बात अगर बुधवार की शाम आए एक्जिट पोल्स की करें तो इसमें ज्यादातर पोल्स राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वापसी की बात कह रहे हैं. ऐसा हुआ तो 1993 के बाद पहली बार राजधानी में बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.