दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुद्दे तो कई बने, लेकिन पानी, बिजली, साफ-सफाई, यमुना की सफाई, वायु प्रदूषण पर खास तौर पर सभी राजनीतिक दलों ने बात की. चुनाव के बाद अब NDTV एक सर्वे कर रहा है. इसका मकसद सिर्फ ये जानना है कि दिल्ली की जनता नई सरकार से क्या चाहती है. नई सरकार की प्राथमिकता क्या हो. वो कौन से मुद्दे हैं, जिन पर नई सरकार को आते ही मिशन मोड में काम करना चाहिए.