"कुतुब मीनार पुरातात्विक महत्‍व का स्‍मारक है, पूजा स्‍थल नहीं": ASI का कोर्ट में हलफनामा  | Read

दिल्‍ली की ऐतिहासिक कुतुब मीनार में हिंदू पक्ष की पूजा करने के अधिकार की याचिका पर आज पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग ने निचली अदालत में हलफनामा दाखिल किया. एएसआई ने हिंदू पक्ष की याचिका का विरोध किया और कहा कि यह पुरातात्‍व‍िक महत्‍व का स्‍मारक है कोई पूजा का स्‍थान नहीं है.  

संबंधित वीडियो