लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. विपक्ष की एकता के इम्तिहान के तौर पर देखे जा रहे उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर करीब 54 फीसदी वोट पड़े, जबकि आमचुनाव में 73 फीसदी वोट डाले गए थे. कैराना और महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी की शिकायतें आईं, सपा, आरएलडी के साथ बीजेपी ने आयोग में ईवीएम में खराबी की शिकायत की. अब आयोग कैराना में उन 284 मतदेय स्थलों पर दोबारा मतदान पर विचार कर रहा है जहां दो घंटे से ज्यादा वोटिंग रुकी रही.