Drishyam Style Murder Case: फिल्म समाज का आईना है, लेकिन कई बार आपराधिक प्रवृत्ति के लोग फिल्मों से प्रेरणा लेकर अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम देते हैं. ऐसा ही मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा में हुआ है, जहां पर फिल्म 'दृश्यम' के स्टाइल में मर्डर का मामला सामने आया है. यहां के एक घर में शव को गाड़कर ऊपर से टाइल्स बिछा दी गई. इस मामले में पत्नी पर प्रेमी के साथ पति की हत्या का आरोप है. इस घटना के बाद आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी दोनों फरार थे. मगर अब पुणे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है...