कैराना, गोंदिया-भंडारा और पालघर समेत देश की चार लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक कैराना में 54.17 और नूरपुर में 61 प्रतिशत मतदान हुआ. कैराना और गोंदिया-भंडारा में सुबह से ही ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की शिकायतें मिलने लगीं. समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बीजेपी ने इसके विरोध में चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाया. इन पार्टियों ने कहा कि जरूरी पड़ने पर दोबारा मतदान कराया जाए और मतदान का समय बढ़ाया जाए. कैराना में विपक्ष की साझा उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने शिकायत की है कि करीब 150 ईवीएम ने काम नहीं किया.