कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की सोमवार को होने वाली बैठक से पहले कई वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखकर पार्टी की मौजूदा स्थिति पर सवाल उठाते हुए सामूहिक नेतृत्व की मांग की है. इस चिट्ठी में कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव को लेकर हो रही देरी पर भी सवाल उठाए गए हैं. चिट्ठी लिखने वाले नेताओं ने इस बारे में बात करने के लिए सोनिया गांधी से वक्त भी मांगा है. चिट्ठी लिखने वालों में आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, विवेक तनखा, पृथ्वीराज च्वहाण समेत कई पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं.