T20 World Cup Super 8 Qualification Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 ऐसे चरण में आ पहुंचा है, जहां हर एक मैच के साथ कोई टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर रही है तो कोई बाहर हो रही है. हाल ही में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को एकतरफा अंदाज में हराकर सुपर-8 में जगह बनाई है. गौर किया जाए तो अन्य सभी ग्रुप में कम से कम एक टीम बाहर हो चुकी है, लेकिन ग्रुप ए की टेबल अब भी जटिल बनी हुई है. हालांकि भारत अपने सभी 3 मैच जीतने के बाद क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन दूसरे स्थान के लिए अब भी चार टीमों के बीच जद्दोजहद जारी है. ग्रुप ए की खास बात यह है कि अभी इसकी चारों टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका है.