लोकसभा चुनाव परिणाम से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने ईवीएम (EVM) पर सवाल खड़े करने वाली पार्टियों की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने (Amit Shah) ट्वीट कर कहा कि ईवीएम का विरोध देश की जनता के जनादेश का अनादर है. हार से बौखलाई यह 22 पार्टियां देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठा कर विश्व में देश और अपने लोकतंत्र की छवि को धूमिल कर रही है. उन्होंने (Amit Shah) कहा कि EVM पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे प्रश्न सिर्फ भ्रान्ति फैलाने का प्रयास है, जिससे प्रभावित हुए बिना हम सबको हमारे प्रजातांत्रिक संस्थानों को और मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए.