प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने NDTV से खास बातचीत में बताया कि वो दरभंगा सीट से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया कि वो उनकी बातें कॉपी कर रहे हैं। साथ ही कहा कि उनकी पहली लिस्ट में अपराधियों को टिकट दिया गया है। पुष्पम ने साफ कहा कि बिहार में तीसरे फ्रंट की कोई जगह नहीं है और अगर उनके उम्मीदवार जीतते हैं तो वे किसी से गठबंधन नहीं करेंगी।