Sucherita Kukreti | Bihar टू Bengal..चुनाव पर सवाल, उधर शपथ को तैयार Nitish | Mic On Hai | Bihar CM

  • 24:18
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2025

Bihar New CM: NDA विधायक दल की मीटिंग में NDA के सभी विधायकों ने अपना नेता नीतीश कुमार को चुना...उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया...यानि कल के जश्न की एक झलक आज ही मिल गई...धर्मेंद्र प्रधान, केशव प्रसाद मौर्य...जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान आपको तस्वीरों में दिख जाएंगे...मतलब NDA के सभी दल और उनके नेता इस दौरान मौजूद रहे...य़े तस्वीरें गवाह है कि नीतीश कुमार अब 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इससे पहले नीतीश कुमार पटना के JDU दफ्तर भी पहुंचे...जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया...नीतीश को JDU विधायकों ने अपना नेता चुना...तस्वीरें उन लोगों को भी देख लेनी चाहिए जो कहते थे कि नीतीश की तबियत खराब है...वो सक्रिय नहीं हैं...लेकिन आज नीतीश ने उन सभी लोगों को जवाब दिया... 

संबंधित वीडियो