"पंजाब AAP के लिए टॉर्चर हाउस बन गया है": दिल्ली भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर हरियाणा के मंत्री

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भाजपा नेता तेजिंदर बग्‍गा की पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने को लेकर पंजाब सरकार की खिंचाई की है. विज ने कहा, "तेजिंदर बग्गा का अपहरण कर पंजाब ले जाया जा रहा था. हमने उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है. पंजाब आम आदमी पार्टी के लिए टॉर्चर हाउस बन गया है. पंजाब में हर मामला क्यों दर्ज किया जा रहा है? दिल्ली भी मामले दर्ज कर सकती है." (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो