पंजाब के किसान संसद में पारित हो चुके कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे हैं. उन्हें सबसे ज्यादा चिंता अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर है. अमृतसर में धान की फसल बेचने वाले किसानों से बातचीत में पता चला कि उन्हें अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. बता दें कि कृषि बिल को लेकर कई राज्यों के किसान आंदोलन कर रहे हैं. वह सरकार से इन बिलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.