लॉकडाउन के कारण पूरे देश में मजदूरों का पलायन घरों की ओर हुआ है. मजदूरों के न होने से न सिर्फ उद्योग-धंधे बंद पड़े हैं बल्कि खेती के काम भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. ऐसा ही हाल पंजाब का है. लेकिन अब किसान ही मजदूरों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. पंजाब में धान की बुवाई करने वाले किसानों की एक बड़ी दिक्कत ये है कि खेतों में उनके साथ काम करने वाले प्रवासी मज़दूर वापस लौट गए हैं. अब किसान ख़ुद उन्हें वापस बुलाने में लगे हैं.