कृषि बिल के विरोध में अब किसान पटरियों पर उतर आए हैं. बिल को वापस लेने की मांग को लेकर कई किसान संगठन आज से तीन दिन तक 'रेल रोको' आंदोलन कर रहे हैं. प्रदर्शन के मद्देनजर पंजाब से गुजरने वालीं तमाम ट्रेनें या तो रद्द या फिर डायवर्ट कर दी गई हैं. 'रेल रोको' आंदोलन के साथ किसानों ने कल पंजाब बंद का भी ऐलान किया हुआ है. लोकसभा और राज्यसभा में बिल पारित होने के बाद से प्रदर्शन तेज हो गए हैं.