"सब कुछ लुटाकर होश में आए तो क्‍या": कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर CM चन्‍नी

  • 2:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2021
पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत स‍िंह चन्‍नी ने आगामी विधानसभा चुनावों और सामने आने वाली चुनौतियों सहित अन्‍य मुद्दों पर NDTV से बात की है. कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान पर चन्‍नी ने कहा कि सबकुछ लुटाकर होश में आए तो क्‍या किया. उन्‍होंने कहा कि कितना नुकसान कर दिया. 700 से ज्‍यादा किसान शहीद हो चुके हैं. कानून को उसी समय वापस लेना चाहिए था.

संबंधित वीडियो