द सॉल्यूशंस समिट (The Solutions Summit India Vs Virus) में दोबारा लॉकडाउन के सवाल पर अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने एनडीटीवी से कहा कि हमने पिछले बार लॉकडाउन किया था. लुधियाना से 2 लाख 34 हजार इकाइयां बंद हो गईं और लुधियाना से अन्य राज्यों से प्रवासियों का पलायन हुआ. हम अर्थव्यवस्था को बंद नहीं करने जा रहे हैं. हां मॉल, होटल और रेस्तरां जैसी जगहों पर कुछ अंकुश लगाए जा सकते हैं. हम स्कूल जैसी जगहों को कुछ वक्त बंद कर सकते हैं. हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करने की बजाय सुरक्षा देना है. लोगों को घर में पिछली बार बंद किया तो उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगानी पड़ी, ये हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए.