Pune Porsche Accident: Porsche Car से 2 को कुचला, Court ने सुनाई अजीब सज़ा, 15 घंटे बाद Bail

Pune Road Accident: पुणे (Pune) में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार पोर्श (Porsche Car Accident) ने दो लोगों को कुचल डाला जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई और इस घटना के क़रीब 15 घंटे बाद ही आरोपी को ज़मानत मिल गई, कार चालक आरोपी नाबालिग (Minor)है, औैर कार चलाते वक़्त शराब के नशे में था क्योंकि वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर लौट रहा था, इस आरोपी को निचली अदालत ने अजीबो-गरीब शर्तों पर ज़मानत दे दी... 

संबंधित वीडियो