लोकनीति और CSDS के साथ NDTV ने एक सर्वे किया जिसमें मोदी सरकार के नौ साल का लेखाजोखा जानने की कोशिश की. इसमें सरकार की उपलब्धियों और कमियों को जानने का प्रयास किया गया. 19 राज्यों में 71 लोकसभा क्षेत्रों में यह सर्वे किया गया. 7000 से ज्यादा लोगों से बात की गई. सर्वे 10 से 19 मई के बीच किया गया. एक महत्वपूर्ण सवाल है- पसंदीदा प्रधानमंत्री कौन? इस सर्वेक्षण में लोगों ने खुद नाम दिए हैं. एक प्रतिशत लोग चाहते हैं नीतीश कुमार, 3 प्रतिशत अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल 4 प्रतिशत, ममता बनर्जी 4 प्रतिशत और राहुल गांधी को 27 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. देश के 43 प्रतिशत लोग नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.