नीट परीक्षा (NEET Exam) में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर देशभर के छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है. आज हम लोग में हम बात करेंगे कि क्या हमारी परीक्षा प्रणाली दिन ब दिन लचर होती जा रही है. क्या हमारी परीक्षा प्रणाली अपनी पवित्रता खो रही है..चाहे वो कॉलेजों में प्रवेश की परीक्षा हो या नौकरियों में भर्ती की परीक्षा, चाहे वो कोई राज्य हो, हर जगह आए दिन सामने आता है कि पेपर लीक हो गया..इस कारण कई बार परीक्षा ही रद्द करनी पड़ जाती है.