रणनीति: फिल्म ‘पद्मावत’ पर करणी सेना की हुंकार, सरकार लाचार?

  • 26:40
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2018
25 जनवरी को फिल्म पद्मावत रिलीज होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फिल्म से बैन हटाने का आदेश दे दिया है. लेकिन बावजूद इसके राजस्थान और एमपी सरकारों ने अपने हाथ खड़े कर लिए हैं. यानि करणी सेना सरकारी तंत्रों से ज्यादा मजबूत है या साबित हो रही है. या फिर सवाल ये भी उठ रहे हैं कि उनकी पीठ पर सरकार का हाथ है.