क़रीब तीन महीने पहले 22 अप्रैल, 2017 को दुनिया के छह सौ शहरों के वैज्ञानिकों ने एक मार्च शुरू किया 'मार्च फॉर साइंस'. इसमें विज्ञान के लिए फंडिंग बढ़ाने की मांग थी. बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी ऐसा ही नज़ारा दिखा जब देश भर के वैज्ञानिक, रिसर्च स्कॉलर और छात्र सड़कों पर उतरे. उनका कहना है कि वैज्ञानिक रिसर्च के लिए सरकार जो पैसा दे रही है वो ज़रूरत के हिसाब से बहुत ही कम है. दलील है कि जीडीपी का सिर्फ़ 0.9 फीसदी पैसा ही रिसर्च पर खर्च किया जाता है जो विकास की ओर बढ़ रहे दुनिया के कई देशों से काफ़ी कम है.