आल असम स्टुडेंट यूनियन ने ऐलान किया है कि अब से शाम को प्रदर्शन नहीं होंगे. अगले पांच दिनों तक प्रदर्शन दिन के दौरान होंगे. आसु ने कहा है कि आंदोलन अहिंसक होगा. मुख्यमंत्री सोनवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली के सामने समर्पण कर दिया है. यह कानून सांप्रदायिक है. हम इस कानून को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे. भले ही सांसदों ने इसके पक्ष में वोट किया है लेकिन लोगों ने इसे रिजेक्ट कर दिया है. पूर्वोत्तर जाने वाली छह ट्रेनों को रद्द किया गया है. असम के मशहूर गायक पापोन ने दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. पापोन ने ट्विट किया है कि जब उनका घर जल रहा हो तो वो कैसे कार्यक्रम कर सकते हैं. असम के कई बड़े कलाकार भाषा और संस्कृति के सवाल को लेकर इस कानन के विरोध में आ गए हैं. असम में 22 तारीख तक सारे शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. हमारे सहयोगी रतनदीप लगातार कवर कर रहे हैं.