रवीश कुमार का प्राइम टाइम: जेएनयू के समर्थन में आए देश भर के छात्र

  • 4:28
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2020
अब JNU अकेला नहीं है. JNU की हिंसा की खबर सुनते ही मुंबई में छात्र रात भर गेटवे आफ इंडिया पर बैठ गए. पूरी रात. बंगलुरु की इंडियन इंस्टिट्यूट आफ साइंस में JNU के समर्थन में रैली हुई. IIM बंगलुरु में भी JNU में हुई हिंसा के खिलाफ छात्र बाहर आए. पुणे के फिल्म एंड टेलिविजन इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के छात्रों ने भी JNU में नकाबपोश गुंडों के घुस आने का विरोध किया है. पटना यूनिवर्सिटी से लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी, ओस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद में भी JNU में हिंसा के खिलाफ छात्र बाहर आए हैं. गुवाहाटी में भी JNU की हिंसा के विरोध में रैली हुई है.

संबंधित वीडियो