Bangladesh Violence के खिलाफ भारत में प्रदर्शन तेज, ISKON ने जारी की ये एडवाइजरी | NDTV Lead Story

  • 3:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2024

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की खबरों ने भारत की परेशानी बढ़ा दी है. बांग्लादेश में बिगड़े हालातों के बीच पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के वकील राधारमण दास ने सोमवार को दावा किया कि चिन्मय कृष्ण दास का एक कानूनी मामले में बचाव करने वाले अधिवक्ता रमन रॉय पर बर्बर हमला किया गया है, जिसके बाद से उनकी हालत बेहद गंभीर है. दास के अनुसार, पड़ोसी देश में कट्टरपंथियों ने रॉय के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उन पर हमला किया. उन्होंने कहा कि रॉय का एकमात्र ‘‘कसूर'' था कि उन्होंने अदालत में चिन्मय कृष्ण दास का बचाव किया था. इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता ने दावा किया कि इस हमले में रॉय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और वह फिलहाल आईसीयू में हैं.

संबंधित वीडियो