मुंबई के प्रॉपर्टी बाजार के आंकड़े मंदी की तरफ भले ही इशारा कर रहे हों, लेकिन बने बनाए और तयार घरों के लिए खरीददारों की कोई कमी नहीं। हालत ये हो गई है कि नए लॉन्च किए घरों के मुकाबले रीसेल में घर महंगे बिक रहे हैं। ऐसे में क्या मुंबई के रीसेल मार्केट में क्या दाम घटने की गुंजाइश बढ़ रही है? देखिये यह रिपोर्ट....