कोरोना वैक्सीन Covishield बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट को अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये की जरूरत है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने यह बात कही. पूनावाला ने NDTV से बातचीत में कहा, 'हम भारतीय बाजार में वैक्सीन करीब 150-160 रुपये की दर से सप्लाई कर रहे हैं जबकि वैक्सीन की औसत कीमत लगभग 20 डॉलर (1,500 रुपये) है. नरेंद्र मोदी सरकार के अनुरोध पर हम रियायती रेट पर वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हम मुनाफा नहीं कमा रहे, लेकिन हम सुपर प्रॉफिट नहीं बना रहे जो पुर्नर्निवेश के लिहाज से अहम है.