कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार सुबह मुजफ्फरनगर पहुंचीं. नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन में मुजफ्फरनगर के रहने वाले नूर मोहम्मद की मौत हो गई थी. प्रियंका ने नूर व अन्य मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. प्रियंका ने रुकैया परवीन नाम की उस युवती से भी मुलाकात की जिसकी शादी होने वाली है. रुकैया के परिवार का आरोप है कि पुलिस उनके घर में घुसी और बहुत सारा सामान ले गई.