प्रियंका गांधी का पहला बड़ा चुनाव प्रचार है. वो बोट से प्रयागराज से वाराणसी पहुंची. कांग्रेस को उम्मीद है कि ये 130 किलोमीटर की बोट यात्रा उसे वोट दिलाएगी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन सुधरेगा. 2009 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था और राज्य की 20 सीटों की जीत में यहां का सबसे बड़ा योगदान था, लेकिन 2014 में कांग्रेस अमेठी-रायबरेली तक सिमट गई. प्रियंका गांधी की भूमिका भी 2014 में अमेठी-रायबरेली तक ही थी. वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में जाती थी. लेकिन अब महासचिव बनने के साथ उनकी भूमिका बढ़ी है और वो पिछले तीन दिन से बोट से प्रचार में जुटी हैं. उन्होंने आज वाराणसी पहुंचकर मंच पर भाषण का इंतज़ार किए बिना घाट पर ही पहला भाषण दिया.