पीएम नरेंद्र मोदी होली के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची सामने आने पर ही चुनाव प्रचार मैदान में उतरेंगे, लेकिन आज उन्होंने पहले ब्लॉग और बाद में ऑडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विपक्ष, खासतौर से कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. देश भर के करीब पच्चीस लाख चौकीदारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई घायल होता है तो दर्द हमारे यहां लोगों को होता है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों में रफाल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोलना शुरू किया था. राहुल ढोल-नगाड़ों के जरिए सभा में आए लोगों से चौकीदार चोर है का नारा बुलंद करवाते थे. अब पीएम मोदी इसके जवाब में मैं भी चौकीदार मुहिम लेकर मैदान में आए हैं. उन्होंने कहा कि आज वे चौकीदारों से माफी मांगते हैं, क्योंकि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए पिछले कुछ महीनों में बिना कुछ सोचे समझे गाली गलौच शुरू कर दिया और चौकीदार को चोर कह दिया.