पीएम मोदी के गढ़ में प्रियंका गांधी, कहा- लोगों का दुख-दर्द जानने आई

  • 3:16
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2019
प्रियंका गांधी ने आज नाव से 3 दिन की यात्रा समाप्त की. पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में कहा कि वो भाषण देने नही बल्की जनता की सुनने आई है. प्रियंका ने जनता से आह्वान किया कि वो मोदी सरकार को उठा फ़ेंके...जिस अस्सी घाट से पीएम मोदी ने सफ़ाई अभियान शुरू किया था, प्रियंका ने भी वहां सभा की...घाट पर डेरा जमाए तमाम साधू-संतों ने उन्हें आशीर्वाद दिया.

संबंधित वीडियो