प्रियदर्शनी पवार उस महिला का नाम है जिन्होंने हाल में ही 18 से 22 अगस्त को 1200 किलोमीटर की पेरिस ब्रैस्ट पेरिस randonneur साइकिलिंग इवेंट बिना रुके थे 97 घंटों में पूरी की. इस पूरे अभियान को तीन भारतीय महिलाओं ने मिलकर पूरा किया, जिनमें प्रियदर्शनी भी शामिल हैं. करीब 60 देशों से 6000 प्रतियोगियों ने इस इवेंट में भाग लिया था. बड़ी बात ये कि उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में इस इवेंट को पूरा किया. 1891 में पहली बार इस साइक्लिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी.