दिल्ली के पृथु गुप्ता पुर्तगाल लीग 2019 के पांचवें दौर में आईएम लेव यांकेलेविच को हराकर 2500 अंक की ईएलओ रेटिंग पार करने के बाद भारत के 64वें ग्रैंडमास्टर बन गए.पृथु ने नौ साल की उम्र से शतरंज खेलना शुरू किया था, उन्होंने यह उपलब्धि 15 साल चार महीने और 10 दिन में हासिल की. 31 साल पहले विश्वनाथन आनंद भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बने थे.आनंद ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया,'अब हम पूरे हो गए, 64वां ग्रैंडमास्टर.हमारे नए ग्रैंडमास्टर पृथु गुप्ता आपका स्वागत है.जवाब में पृथु ने भी आनंद का शुक्रिया अदा किया. इस युवा खिलाड़ी ने लिखा, शुक्रिया आनंद सर.आप हमेशा ही प्रेरणा का बड़ा स्रोत रहे हो.