Chess Super Champions: भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर वर्ल्ड कप चैंपियन दिव्या देशमुख ने विश्व चैंपियन बनने क बाद, लेकिन पुरस्कार समारोह में जाने से पहले NDTV से SUPER EXCLUSIVE इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो इस जीत का जश्न मनाने वाली हैं और इस जीत के क्या मायने हैं. उन्होंने हमारे सीनियर स्पोर्ट्स एडिटर विमल मोहन के साथ खास बातचीत में कई पहलुओं पर विस्तार से रोशनी डालते हुए विस्तार से हर सवाल का जवाब दिया.