उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज (मंगलवार, 9 मार्च, 2021) राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. कथित तौर पर रावत पर आरोप था कि वह राज्य के बीजेपी विधायकों और अपनी सरकार में मंत्रियों के साथ संवाद नहीं करते थे. उनके सरकार चलाने का तरीका ब्यूरोक्रैट्स को साथ लेकर चलने का था. इस वजह से विधायक और उनके सहयोगी मंत्री नाराज थे. गैरसैंण को नई कमिश्नरी बनाने को लेकर भी विरोध हो रहा था.