देश ने टॉपिक बदल लिया है. सेना की जगह शिव-सेना आ गई है. शिव-सेना रहेगी या टूट जाएगी इसे लेकर ख़बरें आज दिल्ली, मुबंई और सूरत के बीच भागती दौड़ती रहीं. देश महाराष्ट्र में विधायकों को गिनने लगा कि शिव सेना एनसीपी के कितने विधायक बीजेपी में चले जाएंगे या अलग पार्टी बना लेंगे?