रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या ताइवान दूसरा यूक्रेन बनने जा रहा है?

  • 38:22
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2022
24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. यह युद्ध आज तक चल रहा है. ताइवान को लेकर भी हल्ला मचा कि अमेरिका और चीन के बीच लड़ाई होने वाली है, नहीं हुई, हल्ला ही मच कर के रह गया. लगता है कि पूरा साल इसी में गुजरने वाला है कि यूक्रेन के बाद और कहां-कहां युद्ध होने वाला है. 

संबंधित वीडियो