आप इस बात से दुखी रहते हैं कि कभी चर्चा में आने का सुख नहीं मिला है, तो आपका समय आ गया है. आप आस-पास की किसी भी ऐतिहासिक इमारत पर दावा कर दीजिए,सारे चैनल वाले आपके घर आ जाएंगे. महंगाई, शेयर बाजार जैसे मुद्दों से अधिक चर्चा इस बात की है कि मस्जिद के नीचे क्या है?