भारतीय रेलवे ने कम दूरी के सफर पर किराया बढ़ा दिया है. किराया बढ़ाने के पीछे तर्क दिया गया है कि कोविड महामारी के चलते कम दूरी की ट्रेनों में लोग न चढ़ें, इसलिए किराए में बढ़ोतरी की गई है. गौरतलब है कि इस समय कम दूरी की यात्रा वाली ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस के तौर पर चलाया जा रहा है. रेलवे का तर्क है कि जो अवॉइड करने वाली जर्नी है, उसको लोग अवॉइड करें. यही वजह है कि ट्रेन का किराया महंगा किया गया है. रेलवे के इस फैसले का असर सभी यात्रियों पर पड़ेगा.