प्राइम टाइम : ललित मोदी को लेकर ऐसी नरमी क्‍यों दिखा रही है सरकार?

इंडियन एक्सप्रेस ने रविवार को एक पूरा पन्ना ललित मोदी को समर्पित करते हुए शीर्षक दिया- मोदी सरकार। बगल में ललित मोदी का खिलखिलाता चेहरा पाठकों का स्वागत कर रहा है कि आओ, मेरे बारे में जितना पढ़ना है पढ़ो। मैं सरकारों का भी सरकार हूं। ये भी कम ग़ज़ब नहीं कि एक मोदी सरकार के सामने एक और मोदी सरकार आ जाए जो बड़े वाले मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली को चुनौती देने लगे कि इनका भी पर्दाफाश करूंगा। ये दिल से कांग्रेसी हैं।

संबंधित वीडियो