कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से मुकाबला जारी है. यह महामारी रोज नई चुनौती खड़ी कर रही है. बड़े शहरों की खबरें तो जल्दी मिल जाती हैं तो प्रशासन का ध्यान उन पर जल्दी चला जाता है और समस्या दूर करने के लिए जल्द कदम उठाए जाते हैं लेकिन छोटे शहरों, ग्रामीण इलाकों से तस्वीरें जब आती हैं तो झकझोर कर रख देती हैं. कल उत्तर प्रदेश (UP) के जौनपुर (Jaunpur) से एक तस्वीर आई जिसने व्यथित कर दिया. बीच सड़क पर एक बेहाल बुजुर्ग पति साइकिल में लटकी पत्नी को संभाल भी नहीं पा रहा था. वह जमीन पर गिर पड़ी. उसकी कोरोना से मौत हो गई थी और कोई गांव वाला अंतिम संस्कार नहीं करने दे रहा था, मदद तो दूर की बात है. बाद में पुलिस आई, उसने मदद की. जब जमीनी स्तर पर हालात खराब हो रहे हैं तो जिला स्तर पर सरकारें क्यों सोई हुई सी लगती हैं.