भारत में कोरोना को लेकर देश स्तर पर एहतियात बरते जा रहे हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए केरल सरकार की तरफ से भी कई कदम उठाए जा रहे हैं. भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी को सबसे पहले केरल में ही सामने आया था. जिसके बाद से राज्य ने पुरी ताकत झोंक दी है. राज्य सरकार की तरफ से बाहर से आए लोगों के साथ-साथ राज्य में रह रहे लोगों की भी जांच की जा रही है. महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक कोरोना संक्रमित केरल में ही पाए गए हैं.