टीएम कृष्णा कर्नाटक संगीत के विद्वान भी हैं और गायक भी हैं. उनका मानना है कि कर्नाटक संगीत के दायरे को बड़ा किया जाना चाहिए, इसमें दूसरे समुदायों की आवाज़ को भी जगह मिलनी चाहिए. कृष्णा का विरोध होता रहता है खासकर सरकार की नीतियों की आलोचना के कारण. आप कृष्णा की संगीत पर लिखी किताबें ज़रूर पढ़िए, काफी कुछ जानने समझने का मौका मिलेगा. जो भी है क्या इतने बड़े गायक का कार्यक्रम यह बता कर रद्द कर दिया जाना सही है कि कुछ लोग उन्हें एंटी नेशनल कहते हैं. रवीश कुमार ने चेन्नई में रहने वाले टीएम कृष्णा से बात की है, जानिए पूरे प्रकरण पर क्या कहते हैं टीएम कृष्णा.