प्राइम टाइम इंट्रो : हमेशा किसान ही क्यों धरने पर बैठते हैं?

  • 6:19
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2015
हमेशा यही क्यों होता है कि किसान ही धरने पर बैठते हैं? कहीं यूरिया के लिए तो कहीं गन्ने के भुगतान के लिए लाठी खाते हैं। अपनी ज़मीन से विस्थापित हो जाते हैं। अभी क्यों कहा जा रहा है कि किसानों का यह प्रदर्शन विकास के विरोध में है। जबकि हर नेता अपनी चुनावी सभाओं में यही कहते हैं कि किसान खुद भूखा रह कर देश का पेट भरते हैं।

संबंधित वीडियो