अपनी मांगों को लेकर किसानों का मुंबई कूच, 200 किलोमीटर की करेंगे पदयात्रा
प्रकाशित: मार्च 16, 2023 12:48 PM IST | अवधि: 3:58
Share
महाराष्ट्र में हजारों की संख्या में किसान नासिक जिले के डिंडोरी से मुंबई के लिए मार्च कर रहे हैं. राजधानी मुंबई तक पहुंचने के लिए ये किसान 200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. वहां वो सरकार के सामने अपनी मांगों को रखेंगे.