प्राइम टाइम इंट्रो : सवाल ही क्यों है कि किसका है बिहार?

  • 5:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2015
मैं बिहार हूं......हूं तो हूं.... मैं जो था वही हूं जो हूं वही रहूंगा... बिहार क्या है, कौन है बिहार, दरअसल ये सवाल ही क्यों है कि किसका है बिहार... ऐलान ही तो हुआ है कि पांच चरणों में मुझे लेकर चुनाव होंगे। बिहार में चुनाव का एलान हो गया है। 12 अक्तूबर को पहले चरण का मतदान होगा और 16, 28 और 1 नवबर के बाद पांच नवंबर को पांचवे चरण का मतदान होगा।

संबंधित वीडियो