सिटी सेंटर : NCP का फंड, ऑफिस और बारामती बचाने की चुनौती? क्या करेंगे शरद पवार

  • 14:05
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2024
महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और भारतीय राजनीति के 'चाणक्य' कहे जाने वाले शरद पवार (Sharad Pawar)के लिए ये शायद सबसे मुश्किल दौर है. 84 साल के शरद पवार ने जिस भतीजे को राजनीति का ABCD सिखाई, उसी भतीजे ने उन्हें सियासी मात दी है. शरद पवार ने कांग्रेस (Congress) से अलगाव के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की स्थापना की थी, उसे अपने हाथों से सींचा और बड़ा किया था. लेकिन अब NCP पर भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) का अधिकार हो चुका है.

संबंधित वीडियो